
यह है शिकायत पत्र
प्रति,श्रीमान कलेक्टर महोदयजिला हरदामानसिक रूप से प्रताडित करने बावत ।विषय :- महोदयजी,विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं निशा दोफिया जाति भील जो की अनुसूचित जनजाति वर्ग से हूँ, मेरे पास जनशिक्षक चारुवा एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास चारुवा अधिक्षक का प्रभार है। महेश तिवारी शा. कन्या मा०शाला चारूवा में शिक्षक है, जिनके पास वर्तमान में हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोरगढ़ी का प्रभार है, एवं पूर्व में वर्ष 2008 से 2015 तक कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास में लेखापाल के पद पर रह चुके हैं. महेश तिवारी शिक्षक के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लोकायुक्त जॉच मे भी सिद्ध हुये है, जिससे इनकी दो वेतनवृद्धि भी रोकी जा चुकी है, एवं यह कार्यवाही प्रशासनीक उदासीनता की वजह से 64 लाख के गबन के रूप में अभी भी लंबित है। महेश तिवारी अभी दोषमुक्त नहीं हुऐ है एवं इनका कार्यकाल काफी विवादित रहा एवं कार्यालय विकासखण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खिरकिया के पृ०क० 192 दिनांक 21.07.2015 के द्वारा इन्हे कार्यमुक्त किया गया है। इनका चरित्र काफी खराब है पूर्व में भी अनुसूचित जाति वर्ग की लड़की के साथ छेडछाड के आरोपी रहे है।इनकी पत्नी माध्यमिक शाला बावडिया, विकासखण्ड खिरकिया में पदस्थ है दोना पति पत्नि शिक्षक है, जिसके बाद भी मुझे व्यक्तिगत एवं लिखित में अवेदन देते हुए कह रहे है कि मुझे लेखापाल बनाओं, नही तो में आपको भी छात्रावास नही कार्यालय कर हरदा चलाने दूर्गा, बार-बार मुझे बताया जाता है कि मेरी बड़े-बड़े नेताओं से जान पहचान है एवं अधिकारियों से भी मेरी जानपहचान है आपको कही भी उलझा दूँगा। श्री तिवारी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के भी पदाधिकारी है, इसकी भी धौंस धमकी दी जाती है। महोदय लेखापाल के पद लिये वेतन मात्र 1000/- है, इससे यह प्रतीत होता है कि इस माध्यम से ये छात्रावास में प्रवेश कर पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर सके। महेश तिवारी की मशा ठीक नही लग रही. मेरे प्रति भी इनकी नियत ठीक नहीं है, ये दूरभाष पर भी मुझे आपत्तिजनक शब्दो यार दोस्त से सम्बोधित करते है, में इन्हे लेखापाल पद के लिये नियुक्त नही कर सकती।दिनांक 25.03.2023 को हायर सेकेण्ड्र स्कूल चारूवा संकुल में भी इनके द्वारा चिल्ला चोट की जा रही थी एवं उस समय कक्षा पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा Bath चल रही थी. इनका व इनकी पत्नि के स्कूल के बच्चों का परीक्षा केन्द्र यही था जिसके बाद भी ये परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर इस प्रकार का कृत्य किया। परीक्षा केन्द्र में पहुँच कर मेरी छात्रावास की शिकायत करते है. की होस्टर में गंदगी है बदबू आ रही है छात्रावयम धाब्बे क्या कर रहे दो दो प्रभार ले कर बैठ गये आता जाता कुछ नही स्त्रीतउड़े पिड़े लोगों को अधिकारी बना दिया, अभी कलेक्टर को फोन करता हूँ, अपर कलेक्टर को फोन करता हूँ उसी समय से मेरा स्वास्थ खराब हो गया है ब्लड प्रेशर लो हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है एवं मेरा परिवार भी सदमें में है मैं मानसिक रूप से काफी प्रताडित है। श्रीमान मेरे व परिवार के साथ साथ किसी भी प्रकार की अगर दुर्घटनाहोती है तो इसकी पूरी जवाबदारी महेश तिवारी की होगी महेश तिवारी के द्वाराकिसी भी प्रकार से मुझे प्रताडित किया गया तो मै आत्महत्या कर लूँगी, जिसकी पूरीजवाबदारी भी महेश तिवारी की रहेगी।उचित कार्यवाही हेतु श्रीमान की ओर सादर प्रस्तुत ।दिनांक 28/03/2023प्रार्थी 28/03/2023निशा दोफियाप्रतिलिपि:-01. श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी, जिला हरदा की ओर उचित कार्यवाही हेतु सादर02 | श्रीमान जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र हरदा की ओर उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत ।03. श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत । श्रीमान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाहीहेतु सादर प्रस्तुत ।04 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र खिरकिया की ओर आवश्यक 05.कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत । श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना छिपाबड खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत ।

