goverment Ad
Goverment ad2

…..तो मैं आत्महत्या कर लूंगी ! इसके जिम्मेदार महेश तिवारी होंगे –  निशा दोफिया

Header Top
मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा | जनशिक्षक चारुवा और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षिका निशा दोफिया  ने कलेक्टर को शास कन्या शाला के शिक्षक महेश तिवारी द्वारा संत्रास, उत्पीड़न, धमकी की शिकायत करते हुए तिवारी द्वारा अधिक त्रास होने पर उनको जिम्मेदार बताते हुए आत्महत्या करने की बात शिकायत पत्र में कही है। पीड़िता निशा ने महेश तिवारी द्वारा गबन करने के उद्देश्य से उनके छात्रावास में लेखपाल पद की मांग की है। जबकि पूर्व से इन पर जांच लंबित है व इनकी दो दो वेतनवृद्धि रोकी जा चुकी है। पीड़िता ने इनके चरित्र पर भी सवाल खड़े किए हैं।  पूर्व में अनुसूचित जाति की लड़की से छेड़छाड़ करने की बात पत्र में कही है।
मालूम हो ,पीड़िता मानसिक संत्रास के चलते ब्लडप्रेशर लो होने से हॉस्पिटल में इलाज ले रही हैं। 
Shreegrah
पीड़िता ने कलेक्टर को लिखे पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित छीपाबड़ थाना प्रभारी को भी प्रेषित की है।

यह है शिकायत पत्र

प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय
जिला हरदा
मानसिक रूप से प्रताडित करने बावत ।
विषय :- महोदयजी,
विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं निशा दोफिया जाति भील जो की अनुसूचित जनजाति वर्ग से हूँ, मेरे पास जनशिक्षक चारुवा एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास चारुवा अधिक्षक का प्रभार है। महेश तिवारी शा. कन्या मा०शाला चारूवा में शिक्षक है, जिनके पास वर्तमान में हायर सेकेण्ड्री स्कूल मोरगढ़ी का प्रभार है, एवं पूर्व में वर्ष 2008 से 2015 तक कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास में लेखापाल के पद पर रह चुके हैं. महेश तिवारी शिक्षक के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लोकायुक्त जॉच मे भी सिद्ध हुये है, जिससे इनकी दो वेतनवृद्धि भी रोकी जा चुकी है, एवं यह कार्यवाही प्रशासनीक उदासीनता की वजह से 64 लाख के गबन के रूप में अभी भी लंबित है। महेश तिवारी अभी दोषमुक्त नहीं हुऐ है एवं इनका कार्यकाल काफी विवादित रहा एवं कार्यालय विकासखण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खिरकिया के पृ०क० 192 दिनांक 21.07.2015 के द्वारा इन्हे कार्यमुक्त किया गया है। इनका चरित्र काफी खराब है पूर्व में भी अनुसूचित जाति वर्ग की लड़की के साथ छेडछाड के आरोपी रहे है।
इनकी पत्नी माध्यमिक शाला बावडिया, विकासखण्ड खिरकिया में पदस्थ है दोना पति पत्नि शिक्षक है, जिसके बाद भी मुझे व्यक्तिगत एवं लिखित में अवेदन देते हुए कह रहे है कि मुझे लेखापाल बनाओं, नही तो में आपको भी छात्रावास नही कार्यालय कर हरदा चलाने दूर्गा, बार-बार मुझे बताया जाता है कि मेरी बड़े-बड़े नेताओं से जान पहचान है एवं अधिकारियों से भी मेरी जानपहचान है आपको कही भी उलझा दूँगा। श्री तिवारी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के भी पदाधिकारी है, इसकी भी धौंस धमकी दी जाती है। महोदय लेखापाल के पद लिये वेतन मात्र 1000/- है, इससे यह प्रतीत होता है कि इस माध्यम से ये छात्रावास में प्रवेश कर पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर सके। महेश तिवारी की मशा ठीक नही लग रही. मेरे प्रति भी इनकी नियत ठीक नहीं है, ये दूरभाष पर भी मुझे आपत्तिजनक शब्दो यार दोस्त से सम्बोधित करते है, में इन्हे लेखापाल पद के लिये नियुक्त नही कर सकती।
दिनांक 25.03.2023 को हायर सेकेण्ड्र स्कूल चारूवा संकुल में भी इनके द्वारा चिल्ला चोट की जा रही थी एवं उस समय कक्षा पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा Bath चल रही थी. इनका व इनकी पत्नि के स्कूल के बच्चों का परीक्षा केन्द्र यही था जिसके बाद भी ये परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर इस प्रकार का कृत्य किया। परीक्षा केन्द्र में पहुँच कर मेरी छात्रावास की शिकायत करते है. की होस्टर में गंदगी है बदबू आ रही है छात्रावयम धाब्बे क्या कर रहे दो दो प्रभार ले कर बैठ गये आता जाता कुछ नही स्त्रीत
उड़े पिड़े लोगों को अधिकारी बना दिया, अभी कलेक्टर को फोन करता हूँ, अपर कलेक्टर को फोन करता हूँ उसी समय से मेरा स्वास्थ खराब हो गया है ब्लड प्रेशर लो हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है एवं मेरा परिवार भी सदमें में है मैं मानसिक रूप से काफी प्रताडित है। श्रीमान मेरे व परिवार के साथ साथ किसी भी प्रकार की अगर दुर्घटना
होती है तो इसकी पूरी जवाबदारी महेश तिवारी की होगी महेश तिवारी के द्वारा
किसी भी प्रकार से मुझे प्रताडित किया गया तो मै आत्महत्या कर लूँगी, जिसकी पूरी
जवाबदारी भी महेश तिवारी की रहेगी।
उचित कार्यवाही हेतु श्रीमान की ओर सादर प्रस्तुत ।
दिनांक 28/03/2023
प्रार्थी 28/03/2023
निशा दोफिया
प्रतिलिपि:-
01. श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी, जिला हरदा की ओर उचित कार्यवाही हेतु सादर
02 | श्रीमान जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र हरदा की ओर उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत । 
03. श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत । श्रीमान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाहीहेतु सादर प्रस्तुत ।
04 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र खिरकिया की ओर आवश्यक 05.
कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत । श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना छिपाबड खिरकिया की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत ।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
बड़ी खबर: ओडिशा में फिर दर्दनाक ट्रेन हादसा, 6 मजदूरों की मौत,बारिश बनी कारण आज दिनांक 8 जून 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता क... हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों... हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्... हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ मीटिंग की हरदा : 2 आरोपियों को जिला बदर किया हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की हरदा ; मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हरदा ; प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने वितरण केन्द्र टिमरनी का निरीक्षण किया विद्युत आपूर्ति के संबंध म...