मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। गुरुवार को अबगांव फीडर से जुड़े किसानों ने क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसानों का आरोप है कि उन्हें जो बिजली मिल रही है। उसमें बोल्टेज की समस्या रहती है जिससे किसानों के खेतों में रखी मोटर जल रही है। वही दिन में बार-बार बिजली गुल हो रही है। जिससे भी मूंग की फसल की बोनी में दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार कहने की बाद भी किसानों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के कई गांवों से जुड़े किसानों को इस महत्वपूर्ण समय में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता राजेश पटेल का कहना है कि टेल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली का वोल्टेज नहीं मिलने से किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की बोनी करने और सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस फीडर से जुड़े अजनई, बमनई, नादरा, गोयत, आदमपुर, अबगांव सहित अन्य गांवों के किसानों को बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा है। इसको लेकर नांदरा के पास किसान अपनी समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के चलते किसानों को डीजल जलाना पड़ रहा है जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है।
उधर, बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिस क्षेत्र के किसान भूख हड़ताल पर बैठे है। वहां कोई समस्या नहीं है। नियमानुसार 10 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। वही आदमपुर में क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई समस्या आ रही है तो उसे दुरुस्त कराकर किसानों को नियमानुसार बिजली प्रदान की जाएगी।


