goverment Ad
Goverment ad2

MP News: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा मानहानि करूंगा , पटेल बोले- ‘तेरी हालत भी राहुल गांधी जैसी कर दूंगा…’

Header Top

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार शाम इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो में उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मानहानि का केस करने की बात कही.

Indore News: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले वायरल वीडियो पर कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने जवाब दिया है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो सठिया गए हैं, पगला गए हैं. मंत्री ने कहा की इन सभी पर मानहानि का केस करूंगा, इनकी हालत भी वैसी होगी जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की हो रही है. दरअसल मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार शाम इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जहां उनसे मीडिया ने बात की. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने मीडिया के सवालों के जवाब भी बड़ी मुखरता से दिए.

पत्रकार की ओर से प्रदेश में हो रही ओला वृष्टि के सवाल पर उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है. किसानों की आय दोगुना हो उसके सभी प्रयास किए गए हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत प्राकृतिक आपदा में जो फसलें ओलों से खराब और आड़ी हो गई हैं, दाना पतला हुआ है हम मानते हैं कि किसान का नुकसान हुआ है. किसान की क्षति पूर्ति की जाएगी. इसके लिए निर्देश दिए गए है कि पटवारी पंचों के साथ जाएंगे और वीडियोग्राफी कर नुकसान का आंकलन करेंगे.

 

Shreegrah

‘उसकी हालत राहुल गांधी जैसी होगी’

कृषि मंत्री ने कहा कि आंकलन के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. किसान भाईयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं मीडिया ने कृषि मंत्री से वायरल हो रही एक वीडियो पर भी सवाल किया जिसमें एक व्यक्ति ने उनपर राजनीति में आने के बाद भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने के आरोप लगाए हैं. उस वायरल वीडियो (Viral Video) के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब दिया कि बिल्कुल लोग सठिया गए हैं, पगला गए हैं, अनर्गल आरोप लगाते हैं. ये बेबुनियाद और झूठे आरोप हैं. मैं इनपर मानहानि करूंगा और उसके बाद में उनकी हालत जो हालत राहुल गांधी की हुई है वैसी ही उनकी होगी.

 

युवक ने कृषि मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप –

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक वेयर हाउस के सामने खड़े होकर बता रहा था कि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का है. उन्होंने राजनीति में आने के बाद किसानों को लूटकर 1000 करोड़ की संपत्ति बना ली है. जिस समय कृषि मंत्री राजनीति में नहीं आए थे उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन थी. वह भी तीन भाईयों की संपत्ति थी. यह लाल मुरम वाली मिट्टी थी. उसमें कोई फसल पैदा नहीं हो सकती थी. आज कृषि मंत्री के पास 1000 एकड़ से ऊपर जमीन निकल आएगी. युवक ने वीडियो में कहा कि 500 करोड़ की संपत्ति तो यही है जो उन्होंने अपने बेटों के लिए बनवा रखी है.  इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी उन पर ईडी या सीबीआई की रेड नहीं डलवाते हैं.

वहीं वायरल वीडियो में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री पर भी सवाल खड़े करता दिखाई दे रहा है. वह बोलता हुआ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री जी आपका पद निष्पक्ष पद होता है. आप यदि निष्पक्ष कार्रवाई कर रहे हैं तो कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर दिख रहे वेयरहाउस पर ED की कार्रवाई होना चाहिए.

 

(खबर स्रोत साभार abp न्यूज़)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
बड़ी खबर: ओडिशा में फिर दर्दनाक ट्रेन हादसा, 6 मजदूरों की मौत,बारिश बनी कारण आज दिनांक 8 जून 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता क... हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों... हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्... हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ मीटिंग की हरदा : 2 आरोपियों को जिला बदर किया हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की हरदा ; मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हरदा ; प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने वितरण केन्द्र टिमरनी का निरीक्षण किया विद्युत आपूर्ति के संबंध म...