मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ का कल ट्रेलर रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के दो और टीजर जारी किए गए हैं। जहां पहले टीजर में आलिया भट्ट नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे टीजर में रणवीर सिंह दिख रहे हैं। टीजर में ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। दोनों सितारों ने टीजर को अपने सोशल अकाउंट से साझा किया है।
आलिया भट्ट ने ट्वीट करते हुए नए टीजर को साझा किया है। इसमें वो खिड़की खोलकर बाहर देखते नजर आ रही हैं। जहां लिखा है, Trailer out tomorrow। रणवीर सिंह ने जो टीजर ट्वीट किया है, उसमें वो मोबइल देखते नजर आ रहे हैं। मोबाइल की स्क्रीन पर लिखा है, Trailer out tomorrow।
