ग्वालियर : हाइवे पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बस डिवाइडर तोड़ते हुए पेट्रोल पंप परिसर में घुस गई। बस को अपनी तरफ आता देखकर गाड़ियों में पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी मशीन छोडकऱ भाग गए। गनीमत रही मशीन से 10 फीट पहले ही बस रूक गई। अगर मशीन से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार मचना शुरू हो गई। यात्रियों को गुस्से में देखकर ड्राईवर और कंडक्टर भाग गए। हादसे में करीब 5 यात्री घायल हुए है।
पनिहार पुलिस ने मौके पर जाकर घायल यात्रियों को एंबुलेंस से जेएएच भेजा। पुलिस के अनुसार ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जाने वाली तेज रफ्तार में थी। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर बस को बहुत तेज गति से चला रहा था। उसे टोका लेकिन उसने अनसुना कर दिया। CRPF कैंप के पास ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित हो गई। बस ने भदौरिया पेट्रोल पंप की तरफ जैसे ही रूख किया, वहां मौजूद कर्मचारी बस रोकने के लिए चिल्लाए। जब बस रूकती नहीं दिखी, तो कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। लेकिन मशीन के करीब आकर अचानक बस के ब्रेक लग गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है