मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल |बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ;बीयू में सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा पेंट.शर्ट उतारकर धरना देना चर्चा का विषय बना रहा। बीयू के स्थापना कक्ष के वित्त नियंत्रण कक्ष के बाहर एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में बैठकर लैपटाप पर काम करते नजर आया। आते.जाते लोगों ने पूछा तो उसने अपनी समस्या बताई। इस व्यक्ति के अनोखे प्रदर्शन को लेकर विवि में अफरा.तफरी का माहौल नजर आया।
बीयू के अर्थ साइंस विभाग में 11 नवंबर 2022 को इंस्टाल किए गए उपकरण का भुगतान लंबित। यह व्यक्ति लैब इंडिया एनालिटिकल इंस्टूमेंट्स प्रा. लिमिटेड का रीजनल सेल्स मेनेजर अमित कुमार शर्मा हैं। ये अपनी कंपनी के 23 लाख एक हजार रुपये के बकाया बिल भुगतान के लिए वित्त नियंत्रक प्रवीण कुमार शर्मा के केबिन के बाहर सोमवार को दिन भर धरने पर बैठे रहे। बीयू के कुलसचिव अरुण कुमार चौहान के आश्वासन के बाद उन्होंने शाम को धरना खत्म किया।
