हरदा ; जल जीवन मिशन ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण में बेहद मददगार साबित हो रहा है। जल जीवन मिशन से अब गांव के हर घर में नल से जल मिलने लगा है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जामुखो के ग्राम मोरतलाई में नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर पेयजल सुचारू रूप से प्राप्त होने लगा, जिससे ग्रामीणजन बहुत खुश है। उन्होने बताया कि ग्राम मोरतलाई की जनसंख्या 339 है, गांव में पहले 4 हेण्डपम्प स्थापित थे, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिये काफी परेशानी उठाना पड़ती थी। ग्रामीणों को हेण्डपम्प से पानी लाना होता था। गांव में जल जीवन मिशन के तहत 1 नलकूप खनन कर उसमें मोटर पम्प स्थापित कर पाइप लाइन के माध्यम से गांव के सभी 59 घरों में नल कनेक्शन दे दिये गये हैं। अब ग्रामीणों को पानी के लिये इधर उधर नहीं भटकना पड़ता है बल्कि उन्हें अब घर बैठे ही भरपूर पानी मिलने लगा है।
रिपोर्टर – शुभम इन्दौरे
