हरदा ; पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने बालिका के अपहरण के मामले में फरार आरोपियों राजा पिता तुकाराम पाण्डे निवासी भोनखेड़ी व छोटू उर्फ दिलीप पिता गोकुल पाण्डे की सूचना देने वाले को 3 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना पुलिस को देगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
रिपोर्टर – शुभम इन्दौरे
