हरदा ; जिले के इस गांव की दो बेटियो ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
हरदा ; साफ्टबाल खेल जो कि गेंद से संबंधित खेल होता है जो डायमण्ड आकर के मैदान पर दो टीमो के बीच खेला जाता है साफ्टबाल खेल में सबसे अधिक भागीदारी महिलाओं की रही है साफ्टबाल खेल की इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र से अपना कैरियर बना रही है ऐसी दो बालिका जिन्होंने ने स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ साफ्टबाल खेल की राह पकड़ी , साफ्टबाल खेल की अहम बात यह है। प्रतिज्ञा योगेंद्र राठौर ओर श्रद्धा मोहन गंगराड़े गहाल जिला हरदा जिनकी उम्र 13 साल है जो कक्षा आठवी में अध्य्यनरत है दोनों बालिकाओ ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता इंदौर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया वही प्रतिज्ञा ओर श्रध्दा का चयन अन्तर्राष्ट्रीय साफ्टबाल प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के जिले अनन्तपुर में खेला जाएगा इन बालिकाओं की कोच भी ग्रामीण क्षेत्र ही है कोच अश्वनी गंगराड़े को साफ्टबाल एसोसियन सेकेट्री नियुक्त किया गया वही हरदा विधायक व कृषि मंत्री कमल जी पटेल ने दोनों बलिको को दस दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है
रिपोर्ट – शुभम इन्दौरे
