हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभाग नर्मदापुरम् अंतर्गत पूर्ण, प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने सिराली- चारुआ मार्ग पर कांक्रीट मार्ग में चौड़े हुए एक्सपेंशन ज्याईंट को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। संभागीय प्रबंधक ने बताया कि सिराली चारुआ मार्ग वर्ष 2019 में पूर्ण व वर्ष 2024 तक दोष दायित्व अवधि में है तथा निर्देशानुसार आज ही सिराली- चारुआ मार्ग का एक्सपेंशन ज्वाईंट का रिपेयर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इसके अलावा हरदा जिले के नर्मदापुरम टिमरनी मार्ग तथा हरदा-आशापुर मार्ग का सामान्य रख-रखाव कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। शेष रख-रखाव कार्य आवश्यकतानुसार कराया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप हाईब्रिड मोड में हरदा–आशापुर मार्ग, लंबाई 70.40 किमी. के दो लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण के लिये 19 जून तक निविदा आमंत्रित की गई हैं।
