हरदा/ सोमवार शाम को जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाँके द्वारा टिमरनी रोड़ पर पिलियाखाल के पास नेशनल हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओवरलोड वाहनों सहित अन्य वाहनों के बीमा लायसेंस परमिट की जांच की गई। आरटीओ अधिकारी श्री अहाँके ने बताया कि अलग अलग वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही में 6 हजार रुपये समन शुल्क वसूला। साथ ही वाहन चालकों को समझाइश दी गई। कि यातायात नियमो का पालन करे।


