हरदा : जिला जेल में आज स्वास्थ्य एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में में डॉ0 शैलेंद्र सिंह परिहार, डॉ. शैलेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. भरत यादव, डॉ0 मोनिका, डॉ0 आशीष शर्मा, डॉ0 विजयश्री मीना, डॉ0 पूजा पटेल द्वारा स्टॉप नर्स सुश्री षिरीन नेल्सन, श्रीमती संध्या कीर, श्री समीर के साथ श्रीमती नेहा यादव थापा, जेल फार्मासिस्ट के सहयोग से 92 पुरूष एवं 08 महिला, कुल 100 बंदियों को परीक्षण कर उपचार दिया। शिविर में 50 बंदियों के नेत्र, 30 बंदियों का फंगल इन्फेक्शन एवं 20 बंदियों का सामान्य बीमारी का उपचार कर दवाईयांॅ वितरण की गई।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुश्री अर्पणा लोधी, जिला विधिक सेवा अधिकारी द्वारा बंदियों को वर्तमान में संचालित निःषुल्क योजनाओं, प्ली बार्गेनिग एवं विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा बंदियों से चर्चा कर उनकी कानूनी समस्याओं को सुना और समझाईस देकर निराकरण किया गया।
श्री एम0एस0 रावत, जेल अधीक्षक द्वारा आभार प्रकट किया। स्टॉफ उपस्थित रहा।