बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर स्थित पाकीजा मॉल में देर रात आग लग गई। यह इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारी ऊपर की मंजिल में फंसे रह गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। इस दौरान जान बचाने के लिए कर्मचारी मॉल की छत से नीचे कूद गए, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। करीब 6 घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की वजह से मॉल में रखा करोड़ों रुपए सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
