बीजापुर। पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय नेलसनार में सोमवार को एक 13 साल की किशोरी का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। विद्यालय परिसर में बदबू आने के बाद जब वहां कार्यरत स्टॉफ ने पड़ताल की तो एक कमरे में किशोरी की क्षत-विक्षत लाश सड़ी- गली अवस्था में मिली।
इसकी जानकारी फौरन ही आवासीय विद्यालय के स्टॉफ ने थाना में दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अनाचार के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली वे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को किशोरी घर से आवासीय विद्यालय जाने के नाम पर निकली थी। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस इस मामले में अधीक्षिका बेला नेताम से पूछताछ कर रही है।
प्रबंधन भी कटघरे में
चार दिन से लापता बालिका की पतासाजी के लिए आवासीय विद्यालय प्रबंधन के पड़ताल नहीं करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। मृतका की लाश जगदलपुर मेडिकल कालेज जांच के लिए भेज दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य खुलासा होने की बात कही जा रही है।
