राजोरी: पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये गोलीबारी की। पाकिस्तानी गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने राजोरी में एलओसी और सिविल क्षेत्रों को निशाना बनाते हुये छोटे हथियारों से कुछ देर के लिए फायरिंग की।
आपको बता दें कि वीरवार को पुंछ जिले में कलाई पुल का उद्धघाटन करने आये नार्दन कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि सेना हर समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और हम दुश्मन की हर नापाक हरकत का जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन नियंत्रण रेखा पर आतंकवादिओं की घुसपैठ के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी कर रहा है।
जनरल सिंह ने कहा की वर्ष 2018 सुरक्षाबलों के लिए बेहतरीन वर्ष रहा इस वर्ष में सुरक्षाबलों ने 250 अधिक आतंकवादिओं को ढेर किया वहीं 54 के करीब आतंकी एवं उनके सहयोगियों को जिंंदा पकड़ा है जबकि 4 आतंकियों ने बन्दूक छोडक़र मुख्यधारा में कदम रखा है।
