बेटमा: मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि सरेराह अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ताजा मामला बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेठवाड़ा के पास टोल टैक्स नेशनल हाईवे एनएच 47 पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। करीब 40 से 50 की संख्या में आए बदमाशों ने टोल टैक्स पर लठ, सरिया, पत्थर आदि से तोड़फोड़ की एवं गंदी-गंदी गालियां देते हुए टोल प्लाजा बंद कराने की धमकी देने लगे।
टोल प्लाजा मैनेजर के अनुसार, घटना करीब शाम पौने 5 से 5 बजे तक की है। जिसमें सभी टोल कर्मियों अपनी जान बचाने के लिए टोल टैक्स छोड़कर भाग गए। जिनमें कुछ महिला कर्मचारी भी थी। बदमाशों ने तोड़फोड़ में इलेक्ट्रिक का लगभग 90 प्रतिशत सामान तोड़-फोड़ दिया है।
वहीं इस हमले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं सीसीटीवी फुटेज खगाल कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
