जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गंधी आज राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। राहुल धौलपुर और भरतपुर में विभिन्न जन सभाओं को संबोधित करेंगे और साथ ही जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि राहुल धौलपुर के मनिया पहुचेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल के धौलपुर में रोड शो भी करेंगे। वे शाम 5 बजे भरतपुर जिले के बयाना के भागड़ फील्ड में और शाम 6:30 पर वैर के नगरपालिका मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल के 10 अक्तूबर का शेड्यूल
- बुधवार को राहुल जयपुर में सुबह10 बजे युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे
- सुबह 11 बजे वाई.पी.ओ. एण्ड ई.ओ. के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे 1 बजे बीकानेर के लिए रवाना होंगे और वहां सरदार पटेल कॉलेज ग्राऊंड, जनसभा को संबोधित करेंगे।


