पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा नवरात्रों में राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान प्रत्येक पंडाल को 10 हजार रुपए दिए जाने के मामले में आज कोलकाता हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। सरकार ने कोर्ट में कहा कि पंडालों को दुर्गा पूजा पर फंड देने का निर्णय सरकार का है।
बता दें कि कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने राज्य की 28 हजार दुर्गा पूजा समिति को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। सरकार के इस फैसले से राज्य पर 28 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा।
इस पर हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में ममता की घोषणा पर रोक लगा दी थी और पूछा था कि किस फंड से दुर्गा पंडाल के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जा रही है।


