goverment Ad
modi ji

चलती बस से महिला को बाहर झांकना पड़ा महंगा, पलक झपकते ही धड़ से अलग हो गया सिर

Header Top

मध्यप्रदेश के सतना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां बस में सवार एक महिला का सिर धड़ से अगल हो गया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाल लिया और इस दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के बक्सवाहा की रहने वाली 50 साल की आशारानी खरे शुक्रवार को सतना जा रही थी। रास्ते में उन्हे उल्टी की शिकायत हुई। उन्होंने जैसे ही खिड़की से बाहर सिर निकाला तो बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला का सिर धड़ से अलग होकर बस पर गिर गया।

इस घटना के बाद बस में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का धड़ व सड़क किनारे पड़ा कटा सिर उठाया। महिला के साथ यात्रा कर रही प्रतिमा खरे ने बताया ​कि आशारानी ने उनसे कहा कि उसे उल्टी आती है इसलिए खिड़की की तरफ बैठने दो। जैसे ही उन्होंने गर्दन बाहर निकाली तो यह हादसा हो गया।

Shreegrah

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
हरदा कांग्रेसजनों ने संकल्प सत्याग्रह आंदोलन किया, भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिये पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें: कलेक्टर श्री गर्ग तानाशाह जवाब नहीं दे पाते तो दबाते हैं,प्रियंका गांधी ने राजघाट पर कांग्रेस का संकल्‍प सत्याग्रह' की... MP Board RESULT: जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा खंडित की,एएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देेते हुए ,शांति बन... Jio का 895 रुपये का रिचार्ज में साल भर..अनलिमिटेड कॉल, 24GB Data,600 SMS जानिए पूरूी जानकारी विस्ता... पांचवी,आठवी फेल वि़द्यार्थी नही करा सकते रिचेंकिंग ,, सिर्फ कापी देख पायेगे राजस्थान पुलिस द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज,,समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की एक ही परिवार के 4 लोग अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले हरदा न्यूज: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आज प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए