मध्यप्रदेश के सतना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां बस में सवार एक महिला का सिर धड़ से अगल हो गया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाल लिया और इस दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के बक्सवाहा की रहने वाली 50 साल की आशारानी खरे शुक्रवार को सतना जा रही थी। रास्ते में उन्हे उल्टी की शिकायत हुई। उन्होंने जैसे ही खिड़की से बाहर सिर निकाला तो बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला का सिर धड़ से अलग होकर बस पर गिर गया।
इस घटना के बाद बस में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का धड़ व सड़क किनारे पड़ा कटा सिर उठाया। महिला के साथ यात्रा कर रही प्रतिमा खरे ने बताया कि आशारानी ने उनसे कहा कि उसे उल्टी आती है इसलिए खिड़की की तरफ बैठने दो। जैसे ही उन्होंने गर्दन बाहर निकाली तो यह हादसा हो गया।
