नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 20 से 22 जनवरी के बीच बारिश अथवा बर्फबारी होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 जनवरी के बीच अधिकतर स्थानों पर वर्षा होने अथवा बर्फबारी होने, दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहने और शीत लहर चलने के आसार जताए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से अब तक करीब सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन की तलाश जारी है। हिमस्खन के कारण बर्फ का पहाड़ एक ट्रक पर गिर गया था, जिसमें करीब 10 लोग सवार थे। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया गया जिसमें सात के शव बरामद हुए हैं और तीन के लिए बचाव अभियान अभी जारी है।