goverment Ad
modi ji

शुरू हो गई है Flipkart और Amazon की बंपर सेल, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Header Top

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की इस साल की पहली सेल का आज से (20 जनवरी) शुभारंभ हो गया है। अमेजॉन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ 20 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी और फ्लिपकार्ट की ‘द रिपब्लिक डे सेल’ 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स से लेकर घर के फर्नीचर तक मिल रही है भारी छूट। साथ ही फैशन के सामानों पर भी अट्रैक्टिव डिस्काउंट मिल रहा है।

12,990 में खरीद सकेंगे Realme 2 Pro
फ्लिपकार्ट की सेल में ग्राहक रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ 12,990 रुपए में खरीद सकेंगे। इस हैंडसेट का असल कीमत 13,990 रुपए है। सेल में इस फोन के सभी वेरिएंट पर 1,000 रुपए की छूट दी जाएगी। Realme C1 (रिव्यू) स्मार्टफोन को सेल के तहत 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। Realme U1 (रिव्यू) पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया ग्राहकों को मिलेगा। इस फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट को ग्राहक 11,999 रुपए में खरीद सकेंगे|

हर आठ घंटे में रिफ्रेश होंगी डील्स
फ्लिपकार्ट कंपनी की सेल में SBI क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 4,999 रुपए की खरीदारी करनी पड़ेगी। इस ऑफर के तहत आपको 1,750 रुपए का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। हर आठ घंटे में सभी डील्स रिफ्रेश होंगी। 20 तारीख शुरू हाेते ही रात 2 बजे तक Rush Hour रहेगा। इसके बाद दिन में 2 बजे से 6 बजे तक Extra Special 26 ऑफर के तहत अतिरिक्त 26 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart plus मेंर्ब्स के लिए यह सेल कल रात 8 बजे से ही शुरू हो गई थी।

Shreegrah

37,999 रुपए में मिलेगा OnePlus 6T
अमेजॉन की सेल में OnePlus 6T मोबाइल फोन 37,999 रुपए में मिलेगा। Redmi 6 Pro 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा। Honor 8X पर 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। Sennheiser HD 4.50 BT NC headphones, Sony SRS-XB30/LC-IN5 Bluetooth speakers, HP Core i3 thin और कम वजनी लैपटॉप समेत कई डिवाइसेज पर अन्य ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट
अमेजॉन की सेल पर HDFC क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक इस सेल में Puma, Red Tape, Bata, MotherCare, Vero Moda, Fastrack, Joyalukkas, Times, Skybags, Arrow, LG, Voltas, BPL, HP, Canon, Philips जैसे बड़े ब्रांड्स के उत्पादों पर भारी छूट दी जाएगी। इसे सेल में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम एंड किचिन, लार्ज अप्लायंसेज, डेली एसेंशियल्ज सहित कई श्रेणियों के प्रोडक्ट्स कम दाम पर खरीदे जा सकेंगे। यह सेल 23 दिसंबर तक चलेगी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
तानाशाह जवाब नहीं दे पाते तो दबाते हैं,प्रियंका गांधी ने राजघाट पर कांग्रेस का संकल्‍प सत्याग्रह' की... MP Board RESULT: जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा खंडित की,एएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देेते हुए ,शांति बन... Jio का 895 रुपये का रिचार्ज में साल भर..अनलिमिटेड कॉल, 24GB Data,600 SMS जानिए पूरूी जानकारी विस्ता... पांचवी,आठवी फेल वि़द्यार्थी नही करा सकते रिचेंकिंग ,, सिर्फ कापी देख पायेगे राजस्थान पुलिस द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज,,समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की एक ही परिवार के 4 लोग अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले हरदा न्यूज: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आज प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए हंडिया: श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बजरंग सेना की बैठक संपन्न, हंडिया: कक्षा पांचवीं व आठवीं के नन्हे मुन्नों के इम्तिहान की घड़ियां हुई समाप्त,