नई दिल्लीः कोलकाता में महारैली के बाद अब अगले प्रधानमंत्री को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की रैली में विपक्ष के करीब 20 दलों के नेताओं ने शिरकत की। रैली के एक दिन बाद कांग्रेस ने कहा कि अभी सभी दल एकजुट हुए हैं। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि जहां तक पीएम पद के उम्मीदवार की बात है, यह पद फिलहाल खाली नहीं है। चुनाव के बाद तय किया जाएगा कि देश की कमान किसके हाथों में दी जाए।
पुनिया ने कहा कि पीएम पद के लिए सभी योग्य हैं। उल्लेखनीय है कि ममता की रैली में मोदी विरोधी नेताओं ने एकजुट होकर महागठबंधन की ताकत दिखाई। हालांकि इस दौरान इस सवाल पर कोई जवाब नहीं मिला कि अगर फेडरल फ्रंट की सरकार बन गई तो देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। ममता ने इतना जरूर कहा कि हमारी चिंता यह नहीं है कि पीएम कौन होगा, बल्कि हमारी कोशिशें हैं कि मोदी सरकार सत्ता में न आए। चुनाव के बाद हम मिलकर तय कर लेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। अकिलेश यादव नें भी जनता जिसे चाहेंगी वही देश का पीएम बनेगा।