टिमरनी : स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की विधायक संजय शाह ने ली बैठक। बैठक के दौरान सभी विभागों के विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर विधायक संजय शाह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ क्षेत्रों में विकास एवं निर्माण कार्य समय सीमा में नहीं होने के कारण विधायक संजय शाह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के लिए समस्त विभाग के अधिकारियों को प्रतिबद्ध रहने की बात कही ।विधायक संजय शाह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि शासन की जितनी भी हितग्राही योजनाऐं है उनके प्रतिपालन में किसी प्रकार की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही विधायक संजय शाह ने लाड़ली बहना आवास के हितग्राही एवं उज्वला योजना अंतर्गत लाभार्थीओ के सब्सिडी हेतु शीघ्र ही कैम्प लगा कर फर्म भरने हेतु अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार बड़ोले, जनपद पंचायत सीईओ चेतना पाटिल , तहसीलदार प्रमेश जैन विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे,गया प्रसाद पांडे एवं समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।


