भोपाल: दादर और नागर हवेली में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां पार्टी का केवल एक विधायक है और उन्हीं से डरकर पूरा देश का विपक्ष कोलकाता में एकत्रित हो गया है। लेकिन पीएम अपने इसी बयान को लेकर बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने तंज कसा है।
आप नेता आलोक अग्रवाल ने कहा कि ‘आश्चर्य, न तो मोदीजी को और न ही बीजेपी को यह पता है कि पश्चिम बंगाल में उनके 1 नहीं 3 MLA हैं, उनके बोलने और सच्चाई के बीच कोई संबंध नहीं..झूठ बोलने की आदत जो पड़ गयी है। राम ही बचाये इनसे!’
क्या कहा था PM मोदी ने ?

सिलवासा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक है। लेकिन वहां बीजेपी का डर है। पूरा देश वहां इकठ्ठा है। महज एक विधायक वाली पार्टी ने सभी विपक्षीय पार्टियों की नींद उड़ा दी है। क्योंकि हम सत्य के रास्ते पर चलते हैं। हमारे पास एक विधायक होने के बावजूद भी वहां सभी पार्टियां जमा हुई हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं।’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के तीन विधायक हैं। खड़गपुर सदर से दिलीप घोष हैं जो बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। मालदा के वैष्णवनगर से स्वाधीन कुमार सरकार विधायक हैं, जबकि अलीपुरद्वार जिले के मदारी हॉट से मनोज टिग्गा भाजपा के विधायक हैं। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद विपक्षी पार्टियां ने बयानबाजी शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी तंज कसते हुए कहा कि ‘बंगाल में भाजपा के एक से अधिक विधायक हैं और कितना आश्चर्यजनक है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में है, उसके प्रधानमंत्री को ही नहीं पता कि बंगाल में उनके कितने विधायक हैं।’