नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित फिल्मी जगत से जुड़े लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। कपिल ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, आपसे मिलक बहुत अच्छा लगा। इस मुलाकात में यह भी जानने को मिला कि आप के पास देश की तरक्की और हमारी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए कितने सारे इंस्पायरिंग आइडियाज हैं। सर, इसके साथ ही एक बात और कहना चाहूंगा कि आपके पास बेहतरीन सेंस ऑप ह्यूमर भी है।
कपिल और पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया। वहीं तस्वीर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर दिलीप जोशी भी नजर आ रहे हैं। कपिल के अलावा एक्टर शरद केलकर ने भी पीएम के साथ अपनी तस्वीर साझा की। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कल कार्यक्रम के दौरान कहा कि कभी ‘‘बेबसी’’ पर ध्यान केंद्रित करने वाली भारतीय फिल्में अब बदल रही हैं। आज के भारत में समस्याओं से ज्यादा समाधान है।
उन्होंने कहा कि हालांकि, ‘‘अगर कोई सरकार कहे कि वह सारे काम अकेले कर सकती है तो वह आपको मूर्ख बना रहा है। सबके विकास के लिये सबके साथ की जरूरत है।’’ प्रधानमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि इस संग्रहालय में द्वितीय विश्वयुद्ध की 30 घंटे लंबी डिजिटाइज्ड फुटेज है। इसके साथ ही इस युद्ध में शहीद होने वाले डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों के पराक्रम को भी दुनिया जानेगी। मोदी ने कहा, ‘विदेशों में भी हमारी फिल्में बेहद लोकप्रिय हैं।’ उन्होंने कहा कि कुछ विश्व नेताओं को भारतीय गानों के पूरे-पूरे बोल याद हैं, यद्यपि उन्हें भाषा नहीं आती।
