हरदा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचन की घोषणा के दिनांक से मतगणना कार्य पूर्ण होने तक शस्त्र लायसेंस निलंबित करने तथा विशेष सेवाओं के तहत शस्त्र रखने पर छूट प्रदान के संबंध में जारी निर्देशों के तहत जिला स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे तथा पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन समिति में सदस्य होंगे। अनुविभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इस समिति सदस्य तथा अनुविभाग के अंतर्गत समस्त थानों के थाना प्रभारी सदस्य सचिव होंगे।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि संबंधित ब्लाक स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निर्वाचन की घोषणा के पूर्व ही निर्देशों के पालन में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अनुविभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी कार्यवाही के प्रतिवेदन पर अंतिम निर्णय के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त प्रकरणों का परीक्षण कर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।


