भोपाल: मंदसौर के बाद बड़वानी में हुई एक और बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या हो गई है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवराज ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है।
शिवराज सिंह ने कहा कि ‘एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को मार दिया गया। अपराधियों के हौसले बुलंद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। तत्काल अपराधी पकड़े जाने चाहिए। सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया तो बीजेपी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।