हरदा : प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को देने के उद्देश्य से इन दिनों विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहा है। विकास रथ जिले की पंचायतों का लगातार दौरा कर जिले में हुए विकास कार्याे की जानकारी ग्रामीणों को फिल्म के माध्यम से दे रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विकास रथ टिमरनी के विभिन्न वार्डों में पहुँचा, जहाँ एलईडी टीवी के माध्यम से जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म नागरिकों को दिखाई गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी ने बताया कि 24 सितम्बर को विकास रथ ग्राम छिदगांवमेल, पीपल्याकला, रायबोर, बघवाड़, बिच्छापुर, पोखरनी, नौसर, करताना व गोदड़ी का भ्रमण करेगा। विकास रथ 25 सितम्बर को ग्राम गाड़ामोड़कला, नयागांव, बाजनिया, तजपुरा, कुही, गोंदागांवखुर्द, छीपानेर, लछोरा व भवरास का भ्रमण करेगा। विकास रथ 26 सितम्बर को ग्राम रून्दलाय, गुल्लास, सन्यासा, गोंदागांवकला, अहलवाड़ा, चारखेड़ा, बरकला, निमाचाखुर्द व खिड़की का भ्रमण करेगा तथा 27 सितम्बर को मनियाखेड़ी, सोहागपुर, सामरधा, धौलपुरकला, सौताड़ा, उन्द्राकच्छ, भादूगांव, टेमागांव व कपासी का भ्रमण कर ग्रामीणों को एलईडी के माध्यम से जिले के विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की जानकारी देगा।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |