हरदा : खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 24 सितम्बर को आयोजित होगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस दौरान नेहरू स्टेडियम हरदा में व्हालीवॉल, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूड़ो, खो-खो, एथलेटिक्स का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सनफ्लॉवर स्कूल हरदा में कबड्डी, संस्कार विद्यालय हरदा में तैराकी, सेंट मेरी स्कूल हरदा में बास्केटबॉल, अखिलेश अखाड़ा हरदा में कुश्ती, यूनियन क्लब हरदा में बेडमिंटन एवं टेनिस, शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में शतरंज व मल्लखंब, अग्रवाल अकादमी हरदा में टेबल टेनिस तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में योगासन की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है।, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |