Harda Big News : छिपाबड़ जीतू पंडित मर्डर केस, सिर में गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर गिरफ्तार |
हरदा : छिपा बड़ में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने वाले मामले में मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे छिपावड़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार थाना छीपाबड में दिनांक 10/06/23 को फरियादी शोभित राजपूत के द्वारा जीतू पंडित निवासी बाबडिया छीपाबड को थ्रीडी एलायमेंट शाप खंडवा रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर गोली मारकर हत्या कर एक अन्य साथी के साथ मोटरसायकल से फरार हो जाने की रिपोर्ट करायी गयी थी।
जिस पर थाना छीपाबड मे अपराध क्रमांक 286/23 धारा 302,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस पूरे मामले में सामाजिक स्तर से भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छीपाबड टीम द्वारा अपराध का अनुसंधान व आरोपियों की तलाश पतारसी की जा रही थी।
इसी तारतम्य में पुलिस द्वारा जीतू पंडित की हत्या करने की योजना बनाने वाले गोकुल विश्नोई निवासी काकरिया हरदा को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में जीतू पंडित को गोली मारने वाले शक्स की पहचान शरद पिता रामेश्वर विश्नोई निवासी धनगावं टप्पर हरदा के रुप में की गई आरोपी शरद विश्नोई की तलाश पतारसी की जा रही थी । शरद विश्नोई घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम थाना छीपाबड व्दारा मुखबीर सूचना पर हरदा से दिनांक 23/09/23 को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी शरद विश्नोई से घटना के संबंध में व अन्य फरार आरोपियों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में पुलिस टीम की भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छीपाबड, कार्यवाहक उनि मनोज दुबे, उनि संतोष श्रीवास्तव, सउनि संजय कुमार शर्मा, सउनि मनोहरी राय, प्र. आर. 128 कंचन राजपूत, प्र. आर. 155 राजेश मालवीय, प्र. आर. 213 मोहन चौधरी, प्र. आर. 116 तुषार धनगर, आर. 266 सृजन, आर. 356 अशोक बारिवा, आर. 11 मिथलेश, आर. 306 मनोज, आर. 305 कमलेश व सैनिक अरुण की मुख्य भूमिका रही।


