ब्रेकिंग
Aaj ka rashifl:आज दिनांक 08/12/2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बोल्डनेस दिखाने के लिए श्वेता तिवारी की बेटी ने कराया ऐसा फोटोशूट, स्टाइलिश स्कर्ट पर टिक गईं निगाहे... CERAGEM Center Harda : सेराजेम से ले फ्री मसाज का लाभ, सभी प्रकार की बीमारियों से मिलेंगा छुटकारा Free Ration Update : दिसंबर में इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन, जानें कोन कोन ले सकता हैं लाभ Monsoon Alert Update : सर्दी के चलतें भारी बारिश बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में मचेगा कोहराम, जान... PM Kisan Mandhan Yojana : बुजुर्गों को मिली खुसखबर, 60 साल की आयु तो मिलेगी हर महीना 3,000 पेंशन PM Kisan Yojana : लाभार्थी किसानों की 16वीं किस्त को लेकर नया अपडेट, जानकर खुश हो जाएंगे किसान Gold Silver Price : शादी शुरू होते हीं सोने चाँदी के दाम बड़े, जानें सभी कैरेट का भाव PAN Aadhaar Card Link : आया नया अपडेट, एक छोटी सी चूक पर आ सकती है मुसीबतें, जानें डिटेल सिवनी मालवा : आयुष्मान कार्ड के शेष बचे पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाएंगे |

आज दिनांक 24 सितंबर 2023 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

ज्योतिष में लौंग को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका प्रयोग तांत्रिक व दैवीय अनुष्ठान दोनों में किया जाता है। बता दें कि माता लक्ष्मी की पूजा में भी उन्हें लौंग अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं और कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में लौंग से जुड़े कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में आ रही कई परेशानियां दूर हो जाती हैं।जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल

मेष
आज गुप्त शत्रु पीठ पीछे हानि पंहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे जान कर भी अनजान बनने के कारण आगे दुष्परिणाम हो सकते है सतर्क रहें। मौज-शौक में अधिक व्यय करने के कारण आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है। सेहत की लापरवाही करना ठीक नहीं ख़राब पेट के कारण कई बीमारियां बन सकती है।

वृष
आज विरोधी आपकी एक गलती के इन्तजार में बैठे है दिन भर संयम एवं विवेक का परिचय दें अन्यथा बिना बात मान हानि हो सकती है। प्रेम-प्रसंगों में अधिक निकटता रहने से थोड़ा मन शांत रहेगा।सेहत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव लगा रहेगा।

मिथुन
आज किसी परिजन की जिद के कारण नई परेशानी खड़ी होगी। महिलाओ की जुबान फिसलने के कारण बैठे बिठाये आफत मोल लेने वाली स्थिति बनेगी। मध्यान बाद सामाजिक कार्य- क्रम में उपस्थिति देने के कारण मन मारके पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द करना पड़ेगा।

कर्क
आपका आज का दिन बीते कल से काफी बेहतर रहेगा। आज आप नीतिपूर्वक कार्य करना पसंद करेंगे जिससे धन मिले या न मिले सम्मान अवश्य बढेगा। सामाजिक कार्यो में अधिक समय देंगे। धार्मिक क्षेत्र पर दान-पुण्य के अवसर भी मिलेंगे। ज्योतिष अथवा तंत्र मंत्र आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को जानने की उत्सुकता रहेगी।

सिंह
आज परिजन की सेहत पर खर्च करना पड़ेगा अधिक भागदौड़ के कारण आयवश्यक कार्यो में विलम्ब होगा परन्तु हानि से बचे रहेंगे। आज किसी भी कार्य में आलस्य ना करें अन्यथा भविष्य में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उदर शूल एवं हड्डियों संबंधित समस्या हो सकती है।

कन्या
आज व्यावसायिक स्थल पर अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे परन्तु नौकरों अथवा सहकर्मियों का मनमाना व्यवहार रहने से परेशानी खड़ी हो सकती है अन्य व्यक्तियों का कार्य भी आपके जिम्मे आने से असहजता रहेगी। धन लाभ के प्रयासों में दोपहर तक सफलता मिल जायेगी लेकिन रुक रुक कर ही होगा। लेकिन छोटी मोटी व्याधि होकर स्वतः शांत हो जाएगी।

तुला
आज अनैतिक कार्य भी ध्यान आकर्षित करेंगे लेकिन इनसे दूरी बनाए रखें आज भी वाद-विवाद के साथ मान-हानि के प्रबल योग बन रहे है। नौकरी पेशा जातक अपने कार्य से असंतुष्ट रहेंगे लेकिन अधिकारी अथवा सहकर्मी फिर भी कुछ न कुछ नुक्स निकालेंगे जिससे क्रोध आएगा थोड़ी बहुत बहस भी होगी।

वृश्चिक
आज धन लाभ दोपहर के समय होने की सम्भवना है लापरवाही में टल भी सकता है। नौकरी पेशा एवं थोक के व्यापारी आज खुल कर कार्य नही कर पाएंगे कुछ सौदे हानि उठा कर भी करने पड़ेंगे इसके बाद भी लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा। संतान के कारण चिंता रह सकती है।

धनु
आज गृहणियां मायके या अन्य रिश्तेदारी में जाने की योजना बनाएंगी खर्च पर नियंत्रण रखने में आज सफ़ल रहेंगी पर मितव्ययता आगे के खर्च को देखकर ही बरतेंगी। आर्थिक रूप से दिन मध्यम फिर भी संतोषजनक रहेगा दैनिक खर्च आसानी से निकल जाएंगे।

मकर
आज धन लाभ तो अवश्य होगा परन्तु धन आने से पहले जाने का मार्ग बना लेगा मित्रो के साथ दुर्व्यसनो पर भी खर्च करेंगे किसी मित्र के साथ अप्रिय स्थल की यात्रा अथवा कार्य को करना पड़ेगा। संध्या के समय खर्च अधिक रहेंगे। घर के सदस्य आपसे डर के कारण मन के भेद बताने में संकोच करेंगे।

कुंभ
आज जल्दबाजी में किसी की जिम्मेदारी ना लें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते है। कार्य क्षेत्र पर भी जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय नुक्सान कराएगा। सरकारी कार्य आज ना करें धन और समय व्यर्थ होंगे। घर मे किसी स्त्री के कारण कोई नई समस्य बनेगी। आज धैर्य धारण करें कल से स्थिति में सुधार आएगा।

मीन
आज कार्य क्षेत्र पर माथा पच्ची करनी पड़ेगी लेकिन सकारत्मक परिणाम भी मिलेंगे विदेशी वस्तुओ के व्यापार अथवा शेयर सम्बंधित कारोबार में निवेश का निकट भविष्य में लाभ मिलेगा। महिला के सहयोग से भाग्योन्नति के मार्ग खुलेंगे। लेन-देन में अधिक सावधानी बरतें।

ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!