श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के पिंगलन क्षेत्र में आतंकियों ने एक पंचायतघर में आग लगा दी। आतंकी आग लगाने के बाद फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान छेड़ा पर उनका कोई पता नहीं चला। गौरतलब है कि आतंकी एक दर्जन से अधिक पंचायतघर आग लगा चुकी है।
यह घटना सेमवार तडक़े की है। सोमवार को कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में निकाय चुनावों हेतु मतदार हुआ। जानकारी हो कि आतंकियों ने करीब छह दिन पहले दक्षिण कश्मीर में एक और पंचायत घर को आग लगा दी थी। राज्य में पंचायत चुनाव एलान होने के बाद से कश्मीर में आतंकियों द्वारा किसी पंचायत घर को जलाए जाने की यह 14वीं घटना है।
बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने जिला कुलगाम के वट्टु गांव में आतंकियों ने पंचायत घर को आग लगा दी थी।


