श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि तीसरे के साथ एनकाउंटर जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर बडगाम जिले के हपत नाला जिनपंचाल में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है।