सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई हट गए हैं। सीजेआई ने कहा कि वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे। अब जस्टिस सीकरी इस मामले की सुनवाई करेंगे।
बता दें कि गैर सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज ने केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के अंतरिम निदेशक के पद पर नियुक्त किए गए नागेश्वर राव की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। एनजीओ ने इस मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एन एल राव और जस्टिस एस के कौल की पीठ से याचिका के आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख पद से हटाए जाने के बाद नागेश्वर राव को नए निदेशक की नियुक्ति होने तक सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया था। 10 फरवरी को उन्हें सीबीआई के अंतरिम प्रमुख का प्रभार सौंपा गया था।