भोपाल: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए बन रहे महागठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ‘महागठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है? सामने वाली सेना में सेनापति का पता नहीं, बाराती तैयार हैं, लेकिन घोड़ी पर बैठे कौन, इसका कोई ठिकाना नहीं। बिना दूल्हे की घोड़ी कितना आगे जाएगी? अगर 4-6 बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी भी या नहीं, कोई ठिकाना नहीं।
रविवार को रामलीला मैदान में युवा विजय संकल्प महारैली 2019 का आयोजन किया गया था। यहां शिवराज भी शामिल हुए। शनिवार को कोलकाता में प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व में सभी विपक्षी दल एकजुट हुए एवं शक्ति प्रदर्शन किया। जिसको लेकर शिवराज सिंह ने हमला बोला है।
इस बीच शिवराज ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में कुछ अजीब हुआ। वोट शेयर भाजपा का ज्यादा रहा, हालांकि कांग्रेस की कुछ सीटें ज्यादा आईं और फिर एक मजबूर सरकार बना ली गई। सरकार हम भी बना सकते थे, लेकिन हमने फैसला किया कि शानदार बहुमत से सरकार बनाएंगे, ऐसी मजबूर सरकार नहीं।’

मोदी से डर कर 22 दल हुए एक साथ
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और सभी योजनाएं भारत को आगे ले जाने के लिए हैं। आज भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब देता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का मान बढ़ा है। इससे घबराकर 22 दल भी कल एक साथ आ गए, जो इससे पहले कभी साथ नहीं रहे।’
शनिवार को कोलकाता में हुआ विपक्षी नेताओं का शक्ति प्रदर्शन
बीजेपी सरकार के खिलाफ बनाए जा रहे महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन शनिवार को कोलकाता में ममता बैनर्जी की अगुवाई में हुआ। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा मुखिया अखिलेश, टीडीपी से चंद्रबाबू नायडू, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, फारुक अब्दुल्ला, शरद पवार, एमके स्टालिन आदि नेता पहुंचे थे और सबके निशाने पर मोदी सरकार ही थी।
PM मोदी ने भी साधा महागठबंधन पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने भी महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘महागठबंधन वाले वही लोग हैं जो बिना सोचे समझे देश की हर संवैधानिक संस्था को बदनाम करते हैं। उन्होंने एक दूसरे के साथ गठबंधन किया है तो हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों के साथ गठबंधन किया है।’
विजय गोयल ने साधा केजरीवाल पर निशाना
इस रैली में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए। गोयल ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने शहर को ‘बर्बाद’ कर दिया। दिल्ली भाजपा के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी जयभान पवईया ने छात्रों से विपक्ष के ‘अच्छे दिन’ के नारों की खिल्ली उड़ाने की चुनौती का सामना करने के लिए अपने तर्क मजबूत करने और मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ इसका जवाब देने के लिए कहा।