तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 19 जनवरी को आयोजित महारैली में कई दिग्गज नेता मौजूद हुए। विपक्षी दलों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। वहीं इसी बीच महारैली के बाद की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें ममता बनर्जी खुद मेहमानों को खाना परोसते दिखाई दे रही हैं।
वायरल हो रही इस तस्वीरों में तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता एक साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री खुद तेजस्वी प्रसाद यादव, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी, शरद पवार, शरद यादव, अरविंद केजरीवाल, शत्रुघ्न सिन्हा को खाना परोस रही हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि अहंकार के इस दौर में एक मुख्यमंत्री खुद अपने हाथ से खाना परोसे तो सुखद लगता है। अतिथियों को हाथ से खाना परोसने की परंपरा लोग भूल रहे हैं इसलिए यह फोटो अलग लगी।
