भोपाल: पिछले तीन दिनों में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले पर हंगामा जारी है। इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही लगातार कानून व्यवस्था ठप्प हो गई है और शांति का प्रदेश कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में डर का वातावरण बन रहा है। वहीं राकेश सिंह के वार पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिनकी सरकार में प्रदेश अपराधों में देश में नंबर वन बना, वह हमारी एक माह की सरकार को कोस रहे हैं।
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात अचानक गंभीर रूप लेने लगे हैं। भोपाल में पुलिस पार्टी पर पथराव, इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल की हत्या, मंदसौर में नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की बीच बाजार नृशंस हत्या बड़वानी में हमारे मंडल अध्यक्ष की निर्मम हत्या और रविवार को ही जबलपुर में शहीद अब्दुल हमीद मंडल के महामंत्री मगन सिद्दिकी पर चाकू से हमला होने से यह बात साबित होती है कि कांग्रेस शासित प्रदेश की सरकार का कानून से कोई लेना देना नही है। सरे आम व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कर हत्या होने से आमजनो में दहसत का माहौल है। हम हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 21 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।’