भोपाल: दमोह जिले में ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ में लापरवाही बरतने पर बारह पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न पंचायतों में ग्राम सचिव पंचायत द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत आवेदनों को भरने एवं जानकारी समय पर नहीं दिए जाने में बारह ग्राम पंचायतों के सचिवों निलंबित कर दिया गया।
निलंबित पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत हिनौती सचिव इमरत सिंह, बांसी तारासिंह करपेती, ग्राम पंचायत सचिव बेरखेड़ी सीताराम मिश्रा, चौरईया ग्राम सचिव आनंद जैन, गोला पट्टी प्रहलाद सिंह,कलुआ बलवंत सिंह, ग्राम पंचायत सुहेला अरुण जैन, हरदुआ खुर्द रज्जन सिंह, सागोनी कला कुमारी अर्चना तेकाम, सिहोरा पडरिया धनीराम अहिरवार, हिनौती रामगढ़ राजेश जैन और मारुताल के चित्तर सिंह शामिल हैं।