भोपाल: पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार के मंत्रियों की तुलना बंदर से की है। उन्होंने कहा कि बंदर के हाथ में उस्तरा लग गया है। बताया जा रहा है कि सारंग का यह बयान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बयान के पलटवार के रूप में दिया गया है।
पीसी शर्मा ने कहा था कि ‘बीजेपी शासन में लोगों के ख़िलाफ झूठे केस दर्ज कराए गए।’ इसका पलटवार करते हुए सारंग ने कहा कि ‘देशद्रोह, देश और समाज को तोड़ने, अनर्गल बातों का प्रचार-प्रसार करना कांग्रेस की नीति और सिद्धांत हैं। बंदर के हाथ में उस्तरा लगा, जैसी कहावत लागू हो रही है। सरकार को गंभीरता के साथ चलाना चाहिए, अल्पमत की सरकार के मंत्रियों को इतना इतराना नहीं चाहिए।’वहीं सारंग के बयान के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘बीजेपी के कार्यकाल में मंत्रियों के पास कुल्हाड़ियां थीं। उन्होंने तरह-तरह के घोटाले किए। सबकी जांच होगी और जो कुछ भी इनके पास है, उसे वसूला जाएगा।’
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है