झाबुआ: झाबुआ में पुलिस ने 41 लाख 50 हजार रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने 500 और 100 के अप्रचलित पुराने नोटों के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने झाबुआ बस स्टैंड से आरोपियों को पुराने रुपयों के नोट के साथ पकड़ लिया है। आरोपियों के खिलाफ नोट्स एक्ट 2017 के तहत कार्रवाई की गई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
एसपी विनीत जैन ने बताया कि रमेश पिता कालू भूरिया जो कि दोतड़ का रहने वाला है, रानापुर का रहने वाला इरफान पिता अहमद खान और राजेंद्र पिता लालसिंह रावत निवासी नवापाड़ा से सात-सात लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नरेश, निवासी कालापान से साढ़े पांच लाख रुपए, हुकम निवासी मोजीपाड़ा झाबुआ व नाहटिया, निवासी देवीगढ़ के पास से साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपए के पुराने नोट पकड़े गए हैं।