दुबई: भारत के खिलाफ पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद सहित हांगकांग के तीन खिलाडिय़ों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिये ‘आईसीसी’ भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाये गये हैं।
तीनों खिलाडिय़ों हसीब अमजद तथा नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाये गये हैं। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं। इनमें बायें हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है। उसने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किए थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। इरफान और हसीब क्रमश: 2014 और 2016 में हांगकांग की तरफ से खेले थे। इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिये नौ विशिष्ट आरोप लगाये गये हैं। ‘आईसीसी’ ने उसे अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है। नदीम और हसीब पर ‘आईसीसी’ संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाये गये हैं। नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिये दो सप्ताह का समय दिया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है