दिनेश अखाड़िया की रिपोर्ट ✍✍
झाबुआ। जिला पंचायत झाबुआ की अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने विधानसभा चुनाव जीत कर अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा के विधायक बन गई थी। जिसके कारण रिक्त हुई जिला पंचायत झाबुआ में पुनः निर्वाचन प्रक्रिया में कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्यााशी के रूप में शांति डामोर को प्रत्याशी बनाया था। जिला पंचायत झाबुआ में अध्यक्ष पद हेतु हुये पुनः निर्वाचन प्रक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में श्री भूरिया ने सभी कांग्रेस जनों के साथ समन्वय बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री डामोर को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी संजय दुबे और सौरभ शर्मा को झाबुआ जिला पंचायत के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था। नेताओं ने पूरे समय अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया और कांग्रेस के खाते में जीत दर्ज करायी। जिससे कांग्रेसियों एवं जिलावासियों द्वारा बधाई दी जा रही है
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि जिला पंचायत झाबुआ में हुए पुनः निर्वाचन में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार से यह साबित होता है कि भाजपा और उसके नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा ने 15 वर्षाें तक जनता को भ्रमित और गुमराह कर राजनीति की है। प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार, बिगड़े कानून व्यवस्था, जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों से अब निजात मिलेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए जनकल्याण कार्य करेगी और कांग्रेस द्वारा किये गये वचनों को पूरा करेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है