सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्राओ ग्राम पंचायत क्षेत्र का किया निरीक्षण
सुनील राजपूत गहाल। बालागाव–जन अभियान परिषद ओर मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्राओ ने ग्राम सामजिक एनिमेटर ने ग्राम मे मनरेगा अंतर्गत जनपद पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजन किया जाना है इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत बालागांव में सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन कार्य किया पंचायत के कार्यो भौतिक मौखिक दस्तावेजों अवलोकन किया ग्राम सामजिक एनिमेटर माधुरी,आशा शर्मा ज्योति मालवीय ने पंचायत सचिव को पंचायत के अंतर्गत वाले सार्वजनिक भवनों रोड आदि पंचायत में हुए कार्यो की जानकारी दी।
