लगातार 7 मैच जीतकर खमगांव टीम ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं 30 टीम मैं से प्रथम स्थान प्राप्त किया

ग्रामीणों ने फूल माला से किया टीम का स्वागत
दिलीप गोरके मकड़ाई समाचार
सिराली/ रहटगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम खामगांव की टीम ने रामपुरा में टेनिस बॉल प्रतियोगिता में खमगांव ने 8 ओवर में 97 रन बनाए जिस दौरान ओपनिंग जोड़ी के रूप में आदित्य पवार बंटी राजपूत ने शुरुवात में 30 रन की साझेदारी की जिसके बाद दीपक तंवर ने 5 छक्कों की सहायता से 40 रन का योगदान दिया वहीं गेंदबाजी में धन्नालाल राजपूत मनीष गौर ने तीन-तीन विकेट लिए सिराली को 10 रन से हराकर सीरीज में सीरीज अपने नाम की प्रथम पुरस्कार 11,000 एक रुपए अपनी टीम के नाम किया मैन ऑफ द सीरीज विकास गौर मैन वहीं हम गांव पहुंची टीम का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया जिस दौरान ग्राम के गणेश पटेल, अर्जुन तोमर, शैलेंद्र सिंह राजपूत, विजय पाठक, अन्य ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया
