इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसे देख लोग एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर बीच सड़क में खड़ी एक गाय को बचा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह मामला गुजरात के जूनागढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गाय अचानक बीच सड़क में आ गई। ड्राइवर ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए टैंकर की ब्रेक लगा दी। वह ब्रेक इतनी खतरनाक थी कि पूरा टैंकर सड़क पर घूम गया। यदि ड्राइवर मौके पर ब्रेक न लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह वीडियो किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं है। ट्रक ड्राइवर ने जिस तरह गाय को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी, इसके लिए लोग उन्हे सलाम कर रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है गाय बच गई नहीं तो लोगों ने ड्राइवर को जिंदा नहीं छोड़ना था।
