नसरुल्लागंज: जिले के ग्राम बोरखेड़ा कला के शासकीय स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्रा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सलोनी के पिता रामनिवास पंवार ने आरोप लगाया कि 17 जनवरी को उनकी बेटी किसी कारणवश स्कूल की वर्दी पहनकर नहीं जा पाई। जिसके कारण शाला प्रभारी हेमलता परिहार आपे से बाहर हो गई। शिक्षिका ने बच्ची से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए स्कूल वर्दी न पहनने का कारण पूछा। इतना ही नहीं शिक्षिका ने छात्रा के बाल पकड़कर पिटना शुरू कर दिया।
इसके बाद छात्रा ने अपनी आप बीती रोते हुए अपने परिजनों को सुनाई। वहीं छात्रा को लेकर परिवारजन थाना नसरुल्लागंज पहुंचे व थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।
