बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में इंदौर निवासी झूलाघर संचालक दंपति ने आत्महत्या कर ली। घटना में मृत बुजुर्ग के विरूद्ध सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप भी था। बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार, इंदौर के बीमा नगर निवासी दंपती 61 वर्षीय गुणवंत भिड़े और 60 वर्षीय वंदना भिड़े ने यहां स्थित एक होटल में कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
होटल में ठहरे दंपति ने बुधवार सुबह वेटर के आने पर दरवाजा नहीं खोला तो होटल प्रबंधन ने पुलिस की उपस्थिति में डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला और अंदर दोनों की लाश पाई गई। पुलिस ने बताया कि ‘गुणवंत के विरुद्ध 18 जनवरी को इंदौर के पलासिया थाने में झूलाघर में आने वाली सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी दिन उसकी पुत्री ने दोनों की गुमशुदगी की सूचना भी दी थी। घटना के बाद से फरार दंपति पहले नागपुर गये और फिर 20 जनवरी से बड़वानी के इस होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है