ग्वालियर/शिवपुरी: एक तरफ भाजपा चौथी बार मध्य प्रदेश की सत्ता में आने के लिए आतुर है तो दूसरी तरफ 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस किसी भी तरह बीजेपी को राज्य से उखाड़ फेंकना चाहती है। राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अब कमान केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथ में ले ली है। इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज एक बार फिर राज्य के दौरे पर हैं। वे ग्वालियर-चंबल में अलग-अलग-स्थानों पर जनसभाएं और रोड शो करेगें।
बता दें कि ये दोनों क्षेत्रों को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है। सिंधिया के गढ़ में शाह का यह पहला दौरा है।
LIVE अपडेट…

- SC/ST एक्ट का विरोध कर रहे करनी सेना के कार्यकर्ता गिरफ्तार, अमित शाह को दिखाने वाले काले झंडे
- शिवपुरी पहुंचे अमित शाह
- केंद्रीय मंत्री नर्रेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र, जयभान सिंह, माया सिंह समेत बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
- एमपी सरकार के मंत्रियों ने किया स्वागत
- विशेष विमान से ग्वालियर एअरपोर्ट पहुंचे शाह
ये अमित शाह का आज कार्यक्रम…
- गुना में होगा अमित शाह का रोड शो
- शाम 5:45 पर ग्वालियर लौटेंगे अमित शाह
- शाम 6:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- 7:00 बजे राजमाता विजया राजे सिंधिया की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
- शाम 7:30 बजे संस्कृति गार्डन में युवा सम्मेलन में पहुंचेंगे शाह
- करीब 1 घंटे का युवाओं से संबोधित करेंगे अमित शाह
- रात 8:45 पर ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे अमित शाह
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर शाह को देंगे विदाई

