श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला के बिनर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना की 46 आरआर और एसओजी और सीआरपीएफ की 53 बटालियन ने संयुक्त रूप से गांव को घेर लिया है। क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल 3 आतंकी मारा गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने आतंकी छिपे हैं। एसएसपी बारामूला इमितयाज हुसैन ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम मौके पर है।