मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज साफ कर दिया कि 2019 के लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हम बैलट पेपर के युग की तरफ नहीं लौटने वाले हैं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही आगामी चुनाव होंगे।
बता दें कि विपक्ष लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहा है। हाल ही में एक अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने कि ईवीएम को हैक करने का दावा किया था। एक्सपर्ट सैयद शुजा का कहना है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी धांधली हुई थी।
एक्सपर्ट ने दावा किया था कि 2014 के आम चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। इसके बाद देश में एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए गए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसी पर आज अपना रुख साफ कर दिया है।
